Translate

Thursday, December 12, 2019

कृषि विज्ञान केंद्र पर मिलेंगी किसानों को निशुल्क मशीनें


बिलारी,मुरादाबाद।। कृषि विज्ञान केंद्र में चल रहे पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण के दूसरे दिन वैज्ञानिकों ने मशीनों के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया। ऐसी मशीनें फसल के अवशेष को काटकर उसे खेत की मिट्टी में ही मिला देती हैं केंद्र के अध्यक्ष डॉ आर के सिंह वैज्ञानिक डॉक्टर हसन तनवीर डॉ मनमोहन सिंह आदि ने फसलों से संबंधित जानकारी दी। इसके अलावा बताया कि फसल के अवशेषों को जलाने के बजाय उसे काटकर मिट्टी में मिला दिया जाए तो इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ जाती है वैज्ञानिकों ने कहा कि कृषक इस आने वाली मशीन का उपयोग कृषि विज्ञान केंद्र से निशुल्क कर सकते हैं विभाग ने इस मशीनों का प्रयोग करने के लिए मानक बनाए हैं जो जरूरतमंद किसानों को मौके पर बता दिए जाएंगे।

बिलारी, मुरादाबाद से राघवेन्द्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: