Translate

Saturday, December 14, 2019

ताजनगरी में लगेगा क्रिसमस कार्निवल, लाजपत कुंज पाक में बच्चे करेंगे धमाल


आगरा।। ताजनगरी में क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। 15 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से लाजपत कुंज कॉलोनी पार्क में इस कार्निवल की शुरुआत होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ ऐफमैक अध्यक्ष एवं समाज सेवी पूरन डावर करेंगे।शुक्रवार की सुबह हरीपर्वत स्थित किचन आन फायर रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता में पैशन एक्सपीरियंस के अक्षत नागिया एवं स्पलैश इवेंट की पूजा कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों के अलावा बड़ों के लिए भी तमाम आकर्षण रहेंगे। इस कार्निवल में तमाम संस्थाओं और ब्रांडेड खानपान के स्टॉल भी रहेंगे। जीडी गोयनका टोडलर स्कूल के बच्चे भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।सेंट पीटर्स कॉलेज के म्यूजिकल बैंड रियाज को कार्यक्रम में लांच किया जाएगा। भाजपा के शहर अध्यक्ष भानु महाजन द्वारा इस बैंड की लॉन्चिंग होगी। कार्यक्रम में लकी ड्रा का आयोजन भी किया जाएगा। कार्निवल के दौरान बुक स्टॉल भी रहेगा। पत्रकारवार्ता के दौरान प्रियंका बहल, श्लोक मित्तल, मान्या शर्मा आदि उपस्थित रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: