Translate

Tuesday, December 10, 2019

जलालाबाद में कठपुतली शो के प्रदर्शन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया


जलालाबाद,शाहजहांपुर।।अंशिका ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत श्री रामपाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उबरिया जलालाबाद में कठपुतली शो के प्रदर्शन के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा स्कूल के बच्चों को सामूहिक रूप से यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंट्रल बार शाहजहांपुर के उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह एडवोकेट ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमें सड़क सुरक्षा एवं रोड सेफ्टी के नियमों का पालन आत्मसात कर अपने दैनिक क्रियाओं की आवश्यकता के जैसे ही अपने आचरण में उतारना चाहिए और इसके प्रति हम सभी को सजग रहना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए यही हम सब लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है हम सड़क सुरक्षा के नियमों को अपने जीवन में अपनाकर और इसके प्रति अपने आसपास के लोगों को जागरूक करके अपनी समाज के प्रति नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें इस अवसर पर अंशिका ग्रामोद्योग सेवा संस्था के सचिव मुकेश सिंह परिहार ने कहा कि हमारे देश में हो रही सड़क दुर्घटनाएं बहुत गंभीर चिंता का विषय है हमारे देश में लगभग 3 मिनट में एक मौत सड़क दुर्घटना से होती है पूरे विश्व के मुकाबले अकेले भारत में 10% मौतें सड़क दुर्घटना में होती हैं संस्था विगत 6 माह से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक कर रही है इस अवसर पर लखनऊ से आए श्री नारायण श्रीवास्तव एवं शिल्पी श्रीवास्तव ने बच्चों से हमेशा मार्ग के किनारे चलने एवं परिजनों को ट्रैफिक रूल्स के विषय में जागरूक करने को कहा इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी युवा नेता कुँवर मुनीश सिंह परिहार एडवोकेट ने कहा कि आज के समय में रोड सेफ्टी एवं ट्रैफिक रूल्स हमारे जीवन का आवश्यक विषय है हम यातायात के नियमों  को अपने आचरण में शामिल करें ।इस अवसर पर रामपाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक श्री रामपाल सिंह ने आए सभी ग्रामीणों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रवि गुप्ता, कालेज के प्रधानाचार्य बलवीर सिंह वर्मा, रजनी सिंह परिहार ,खुशवीर सिंह, नरेंद्र सिंह यादव ,वैभव पांडे, विपिन कुमार ,मानसी तिवारी, मधु देवी ,शकुंतला राजपूत, रमा शुक्ला ,मोहनी यादव, सत्यवती वर्मा, सत्येंद्र वर्मा अंश सिंह ,आर्यन सिंह ,अंशिका सिंह, रंजू सिंह ,संजू सिंह आदि लोग उपस्थित रहेे। कार्यक्रम के अंत में अंशिका ग्राम उद्योग सेवा संस्थान के द्वारा आए सैकड़ों सैकड़ों ग्रामीण एवं कॉलेज के छात्र ,छात्राओं को रोड सेफ्टी से संबंधित पंपलेट पोस्टरों का वितरण किया गया एवं कॉलेज के बच्चों द्वारा सड़क जागरूकता रैली भी निकाली गई ।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: