Translate

Wednesday, December 11, 2019

एडीजी और आईजी आदेशों की उड़ी धज्जियां


कानपुर।। रामादेवी - 60 मीटर की परिधि में चौराहा खाली कराने का आदेश हुआ धड़ाम शहर की शान और रौनक पर काला दाग लगा रही है चकेरी पुलिस की सेटिंग मां गंगे से शुरू होने वाले नगर आगमन स्वागत के बाद मिलता है घंटों का जाम रामादेवी पुल के नीचे व चौराहे पर कब्जा जमाए अवैध वाहन स्टैंड संचालक की वजह से लगता है जाम डग्गामार वाहनों की भरमार और सब्जी मंडी पर चुप्पी साधे रहती है स्थानीय पुलिस 2 दर्जन से अधिक अवैध स्टैंडो का हो रहा है चौराहे से संचालन, संचालकों की वसूली जारीसूत्रों की माने तो थाने स्तर पर प्रति डग्गामार वाहनों का तय होता है चक्कर सैकड़ों डग्गामार वाहनों की रोज होती है आवाजाहीअधिकारियों की सज्ञानता पर मामूली कार्रवाई कर दिखाई जाती है सक्रियता वसूली के विरोध के मारपीट के मामले में लड़ाई झगड़े में रिपोर्ट दर्ज की जाती है।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: