Translate

Tuesday, December 10, 2019

हत्या के आरोपी के अवैध शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार


रायबरेली।। जनपद की शहर कोतवाली को आज दोहरी सफलता हाथ लगी है।जंहा उन्होंने हाल ही में कोतवाली क्षेत्र के बरई पुर में कुल्हाड़ी से काटकर की गई हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया वही चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन शराब तस्करों को लाखों की अवैध शराब के साथ दबोच लिया। दरअसल 6 दिसम्बर को कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी के सामने बरई पुर मोहल्ले के रहने वाले राम प्रताप का शव का शव मिला था जिसे कुल्हाड़ी से काटकर मारा गया था।मामले की जांच कर रही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मृतक की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है।आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले सोहन को आला कत्ल कुल्हाड़ी के साथ दबोच लिया।वही मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने त्रिपुला चौराहे पर जब एक ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमें हरियाणा ब्रांड की 675 पेटी शराब बरामद हुई जोकि यंहा पर बैन है।पुलिस ने मौके से ही तीन आरोपियों प्रताप सिंह,चंदन सिंह व गौतम सिंह को दबोच लिया।अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द रॉय ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत 22 लाख अड़सठ हजार है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: