मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। खजुरिया हत्या कांड में पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहम्मदी संजय कुमार त्यागी जी के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक अमरनाथ राय मयहमराह कांस्टेबल वसीम हाशमी कांस्टेबल सतेन्द्र कांस्टेबल देवेन्द्र कांस्टेबल पवन सिंह तथा के द्वारा अभियुक्त 1 जकरुल्ला पुत्र मसीउल्ला ,2 मसीलखाँ पुत्र नजीमुल्ला,3 लईक पुत्र नसीर,4 इस्तखाबुल्ला पुत्र वलीउल्ला समस्त निवासीगण खजुरिया थाना मोहम्मदी खीरी को आज सुबह समय 5 :10 बजे बरैचा चौराहा गुरुद्वारा शाहजहांपुर रोड से गिरफ्तार किया गया उपयुक्त अभियुक्त गणों को मुकदमा अपराध संख्या 639/19 धारा 147/139/307/302/120B/34 भा द वि अधिनियम के तहत पुलिस अभिरक्षा में लेकर जेल भेजा जा रहा है ।
लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment