Translate

Monday, December 9, 2019

राष्ट्रीय बाल किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगला बरी में किशोर दिवस का शुभारंभ


फिरोजाबाद।। राष्ट्रीय बाल किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगला बरी में किशोर दिवस का शुभारंभ अपर मुख्य चिकत्सा अधिकारी/ अर्बन नोडल श्री भानू प्रताप सिंह के द्वारा किया गया। उदघाटन करते हुए अपर मुख्य चिकित्सधिकारी ने कहा कि हर माह की 8 तारीख़ को फ़िरोज़ाबाद की 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किशोर स्वास्थ्य दिवस मनाया जायेगा। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगला बरी में एवं प्रदेश में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य विभाग एवं स्वयंसेवी संगठन पापुलेशन इंटरनेशनल सर्विसेज की ओर से किशोर स्वास्थ्य दिवस का सहयोग किया गया. प्रतिभागियों ने आयोजन का नाम #हल्ला बोल रखा, कार्यक्रम में किशोर किशोरियों को खेल, प्रश्न तथा कहानियों के माध्यम से प्रजनन स्वास्थ्य सहित पोषण, स्वच्छता, शिक्षा, नशा आदि कई मुद्दों पर चर्चा की गयी, जिसमे ख़ुशी से जोखिम और जोखिम से सुरक्षा के बारे में बताया गया।आईसीडीएस विभाग की ओर से आंगनबाड़ी ने भी पूर्ण सहयोग किया, साथ ही कार्यक्रम में 21 तथा 76 किशोरियों ने प्रतिभाग किया, एम०ओ०आई०सी० हृदय राम जी ने किशोर-किशोरियों की लम्बाई, वजन तथा हिमोग्लोबिन की जाँच भी करवाई। 15 से 19 आयु वर्ग के किशोरियों तथा किशोरों को पीएसआई के मांगे जी, ममता, इपशा ने युवाओं को सेहत से जुड़े टिप्स दिए. उन्होंने बताया कि किशोरावस्था की शुरुवात में शारीरिक और मानसिक परिवर्तन तेजी से होते हैं. इन बदलावों को समस्या मान कर परेशां नहीं होना चाहिये. हिचक तोड़ कर माता-पिता से खुल कर बात करना चाहिए. उन्होंने बताया कि बढ़ती उम्र के कई सवाल है तो उसके लिए क्लिनिक पर आकर काउंसलर से बात करनी चाहिए और अपने खानपान साफ़ सफाई पर पूरा ध्यान देना चाहिए। इस कार्यक्रम मे नोडल बी पी सिंह , डॉ ह्रदय लाल,  मांगें राम, संदीप उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: