Translate

Tuesday, December 17, 2019

बाल शोषण रोकने की जागरूकता के लिये जादू शो कार्यक्रम का हुआ आयोजन



कानपुर।चाइल्ड लाइन कानपुर के तत्वाधान में जन जन तक नगर मैं आये दिन हो रहे बाल शोषण हिंसा का विरोध करते हुए बालअधिकारों की जागरूकता हेतु जादू शो कर्यक्रम अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चो के बीच सुभाष चिल्ड्रेन होम 19 राजीव बिहार नौबस्ता कानपुर नगर में किया गया जिसमे कर्यक्रम के दौरान बाल शोषण न करने की अपील की गई  कर्यक्रम का आरंभ जादूगर राम आनंद पाठक द्वार बच्चो को बताया कि हमें बाल शोषण को बर्दाश्त नहीं करना चहिए बल्कि उसका विरोध प्रशासन व चाइल्ड लाइन को सूचना देकर करना चहिए साथ ही कहा कि चाइल्ड लाइन मैं सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। चाइल्ड लाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि कर्यक्रम का उद्देश्य समाज मैं बढ़ रही बाल शोषण की घटनाओं का विरोधकरने एवं  उनके खिलाफ कारवाही करने के उद्देशय से  बाल शोषण मुक्त समाज की संकल्पना लिए सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी एवं  चाइल्डलाइन कानपुर के तत्वाधान में जादू शो कार्यक्रम के माध्यम से बाल  शोषण के खिलाफ विरोध करने एवं  बाल  विरोधी लोगों के खिलाफ कार्रवायी करने के लिए सहयोग की अपील कर ऐसे लोगों की सूचना चाइल्ड लाइन के निःशुल्क नंबर 1098 व प्रशासन को देने आदि के बारे में समझाया गया । 

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: