रायबरेली। पिता ने अपने दोनों बेटों को किया घर से बेघर बताते चले कि पीड़ित शैलेन्द्र सिंह व उसका भाई पुरेन्द्र सिंह निवासी पूरे चौहानंन का पुरवा मजरे गौरा रुपई पीर अलीपुर कोतवाली लालगंज तहसील लालगंज जिला रायबरेली का निवासी है पीड़ित का आरोप है कि हम दोनों भाइ नोएडा में मजदूरी करते है और हम दोनों भाई महीने में घर आते है लेकिन हम दोनों भाई की पत्नी एक ही घर मे रहती थी जो मेरे पिताजी का घर है कई साल से हमारे पिता अपनी बहू को प्रताड़ित करते चले आ रहे है और यही नही मेरे पिता चंद्रभान सिंह ने कई बार अपनी बहू के साथ छेड़छाड़ भी की लेकिन हमेशा की तरह हमारी पत्नियों ने डर से अपना मू बन्द करे रहती थी लेकिन हद तो जब पार हो गई जब मेरे पिता ने अपनी दोनों बहू से अपनी गलत बात मनवानी चाही की तुम्हे जो कहे हम वो तुम्हें करना पड़ेगा तब हमारी पत्नियों ने हम लोगो से हमारे पिता की पूरी बात बताई हम दोनों भाइयों ने जब इस बात का विरोध पिता जी से किया तो पिता ने हम दोनों भाइयों को घर से निकल दिया और कहा अब यहां कभी भी दिखाई मत देना और तुम दोनों से मेरा कोई मतलब नही है इस मामले में दोनों भाई ने कई बार प्रार्थना पत्र भी दिया कई अधिकारी की चौखट के चक्कर भी काटे अपने हक को लेकर दर दर भटक रहे दोनों भाई लेकिन पिता पर नही कोई तरस
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment