Translate

Saturday, July 7, 2018

ख़बर का असर।।आंवलखेड़ा के नगला उमराव में 2 साल से बंद प्राथमिक विद्यालय खुला। सपा नेता दिनेश यादव ने उपजिलाधिकारी को दिया था ज्ञापन

खबर का असर

आंवलखेड़ा। क्षेत्र में करीब 2 सालों से बंद पड़े प्रा थमिक विद्यालय उमराव नहर्रा को खुलवाने के लिए सपा नेता दिनेश यादव ने कल शुक्रवार को उप जिलाधिकारी एत्मादपुर को ज्ञापन  सौंपा था और साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर 4 दिन के अंदर विद्यालय नहीं खोला गया तो ग्रामीणों सहित तहसील परिसर में धरना देंगे जिसके बाद उपजिलाधिकारी एत्मादपुर अभिषेक सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर विद्यालय को खुलवाने के प्रयास किए जो आज फलीभूत होते हुए दिखाई दिए। आज सुबह 8 बजे करीब एक शिक्षक अनिल कुमार 2 सफाई कर्मियों के साथ बंद पड़े विद्यालय पहुंचे और विद्यालय का ताला खुलवाकर सफाई शुरू कर दी। जानकारी करने पर पता चला कि बीएसए ऑफिस द्वारा अरुण कुमार को विद्यालय प्रभारी अध्यापक के रूप में भेजा गया है। सपा नेता की मेहनत के बाद विद्यालय को खुलता देख छात्र-छात्रा भी विद्यालय पढ़ने के लिए पहुंच गए। पहले दिन 10 बच्चे विद्यालय में पड़ने के लिए पहुंचे। सपा नेता दिनेश यादव को ग्रामीणों ने बधाई दी। विद्यालय खुलने के बाद ग्रामीणों ने बताया कि यह गांव नगला उमराव नेहरा का प्राथमिक विद्यालय 2 साल से बंद था। जिसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की गई लेकिन फिर भी विद्यालय को खुलवाया न जा सका था। लेकिन सपा नेता दिनेश यादव के प्रयासों से आज विद्यालय दोबारा खुला है। ग्रामीणों का कहना था कि दिनेश यादव एत्मादपुर विधानसभा के एकमात्र ऐसे नेता है जो राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेने की अपेक्षा सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर जनता की समस्याओं का निस्तारण करते हैं।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: