Translate

Tuesday, July 3, 2018

सरकार की दी हुई योजनाओं का अभी तक लाभ नही उठा पा रहे ग्रामीण

सरकार के दावे हो रहे है फेल जिले के गरीब ग्रामीण अभी भी रह रहे है छप्परों व घांस से बने घर मे

रायबरेली। खीरो थाना क्षेत्र के सगुनी ग्राम पंचायत के अवसेरी खेड़ा गांव में ग्रामीण अभी भी छप्परों से बने हुए मकान में रह रहे है वही सरकार बेखबर है और सरकार की कोई भी योजना की जानकारी ग्रामीण को नही मिलती है  अब कौन दिलायग इन गरीब गांव वाशियो को सरकारी योजनाओं का लाभ साथ ही गांव के प्रधान भी ग्रामीण को कोई भी जानकारी नही देते है । तो अब कैसे होगा ग्रामीण क्षेत्रों का विकास।

रायबरेली, खीरो से सतीश कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: