Translate

Sunday, July 15, 2018

समस्या मुख्यमंत्री पटल पर रख हर सम्भव मदद करवाएगे : लालाजी प्रसाद वर्मा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कर्मचारी  नेता सी0एल0 बढेल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में राज्य मंत्री  डॉ लाल जी प्रसाद निर्मल का भब्य स्वागत किया गया । और कानपुर नगर निगम की समस्याओं से गम्भीरता पूर्वक अवगत कराया गया । तथा ज्ञापन भी सौपा गया इस दौरान  पाँच  बिन्दु के ज्ञापन के माध्यम से मंत्री जी को बताया गया । कि कानपुर शहर की आबादी के हिसाब से सफ़ाई कर्मचारियों की  संख्या बहुत ही कम है।कानपुर नगर निगम सहित प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाये । और 7 वे वेतन आयोग का एरियर को यथा शीघ्र भुगतान किया जाए।कर्मचारियों की कार्य अवधि तय की जाए।योग्यता अनुभव के आधार पर पदोन्नति की जाए। समय पर चिकित्सा की व्यवस्था। उपलब्ध करायी जाए।  लम्बित ए0 सी0 पी0 का लाभ दिलवा जाये।और सफ़ाई अभियान के नाम पर कर्मचारियों व सुपर वाइजरो का उत्पीड़न बन्द किया जाये। इस मौके पर मंत्री जी ने अस्वासन दिया कि  मुख्यमंत्री जी कोअवगत कराने के साथ ही यथा संभव मदद की जायेगी। इस दौरान सुपर वाइजर संघर्ष समिति का0न0नि0 उ0 प्र0 महामंत्री मो0 उस्मान अली द्वारा राज्य मंत्री जी का स्वागत किया गया। इस दौरान रवि शंकर, मुन्ना भाई, अनिल कुमार, रमन कुमार गुलबदन जी  बाबू लाल
सहित सैकड़ों कर्मचारी व पदा अधिकारी मौजूद थे।

No comments: