Translate

Sunday, July 15, 2018

ब्रम्हाण्ड की रचना और उसकी आधार भूत स्त्री है : रश्मी धवन

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। श्रिष्टि की रचना जरूर उस परमात्मा रूपी जिसे भगवान भी कहते है ने की।पर बिना स्त्री के उस कल्पना को सुन्दरता प्रदान नही किया जा सकता था जिसे भौतिक तौर पर संसार कहते है ये सुन्दर कल्पना राउण्ड टेबल लेडिज विंग 88 की अध्यक्षा सूश्री रश्मी धवन ने कहे।वे राउण्ड टेबल गया प्रसाद जू हा स्कूल बिठूर के पुराना बिठूर मे"नारी सशक्तिकरण संगोष्ठी"पर बोल रही थी। उनके उदबोधन से पहले स्कूल के छात्र छात्राओं ने पूर्व से तय कार्य क्रमों मे बढ चढ़ कर हिस्सा लिया।बाद उन सबको क्लब के पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर उदारता बंसल,गुंजन अग्रवाल,नितिका अस्थाना,शालिका उपस्थित रही।इसी क्रम मे गाजीपुर के सर्वेसदगुरू ,किशन पुर के फ़ूलसिंह मेमोरियल स्कूलो मे भी कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस अवसर पर स्कूलों के प्रधानाचार्य जयवीर सिंह मुकेश यादव महेन्द्र राजपूत,अकिता,ज्योती,हर्षिता आदि मौजूद थे।

No comments: