Translate

Sunday, July 15, 2018

प्रधानमंत्री के आदेशों पर प्रधान का रुतबा गालिब गाँव शौचालय विहीन

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर देहात के रसूलाबाद विकास खण्ड क्षेत्र में एक ऐसा गांव। जहाँ शौचालय तक नही है। खुले में शौच के लिये जाने को मजबूर ग्रामीण,गाँव मे एक भी शौचालय न होने की वजह से खुले में शौच को जाते लोग ,महिलाओं व विकलांग बुजुर्गों को खुले में जाना पडता है। शौच के लिये,ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान से कहने के वाबजूद अभी तक शुविधा मुहैया नही करायी है। गए शौचालय,बरसात के दिनों में बाहर खुले में शौच जाने में होती है परेशानी। शौचालय न होने से लोगो मे आक्रोश है। ग्राम प्रधान के आगे प्रधान सेवक द्वारा देश भर मे चलाया जारहा स्वच्छ भारत मिशन को लगाया जा रहा पलीता अगर यही है सबका साथ सबका विकास तो फिर क्या है देश की जनता के साथ धोखा ।

No comments: