आगरा।। तहसील फतेहाबाद क्षेत्र के आवंतीबाई चौक स्थित पूर्व विधायक छोटेलाल वर्मा के पैट्रोल पंप पर गुरूवार दोपहर घटतौली की शिकायत पर ग्रामीणों ने हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे एसडीएम एन के सिंह और पुलिस मौके पर पहुँच गयी। एसडीएम के सामने पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने ने पैट्रोल को गाड़ी से लीटर में निकलवाकर जांचा तो वह पूरा निकला। बाद में ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत किया गया। देर शाम पूर्ती निरीक्षक, बांट माप निरीक्षक एवं एसडीएम ने एक बार फिर पैट्रोल पंप की संघन चैकिंग की परन्तु कोई भी कमी नहीं पायी गई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर विजय सिंह नाम का एक ग्रामीण पूर्व विधायक छोटे लाल वर्मा के पैट्रोल पंप पर अपनी बाइक में पैट्रोल भरवाने आया। भरवाने के दौरान उसे अपना पैट्रोल कम लगा तो उसने बोतल में भरकर उसे चैक किया तो वह कम निकला। जिस पर उसने तत्काल इसकी सूचना एसडीएम फतेहाबाद को दी। जबकि अन्य लोगों ने भी घटतौली का विरोध करना शुरू कर दिया जिससे पैट्रोल पंप पर हंगामा होने लगा। हंगामे की सूचना मिलते ही फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत किया। एसडीएम ने 5 लीटर के मापक में पैट्रोल निकलवाकर जांचा तो वह पूरा निकला। बाद में देर शाम पूर्ती निरीक्षक, बांट माप निरीक्षक एवं एसडीए ने एक बार फिर पैट्रोल पंप की सघन चैकिंग की परन्तु कोई भी कमी नहीं पायी गई इस मामले में पूर्व विधायक वर्मा ने बताया कि राजनैतिक प्रतिद्वंदा के चलते लगातार पैट्रोल पंप पर छापेमारी चल रही है। परन्तु यहां पर कोई भी कमी अधिकारियों को नहीं मिली है।
आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment