आगरा।। थाना बरहन क्षेत्र के ग्राम नगला माहसिंह में वर्तमान में रह रहे प्रधान राकेश बघेल ने सुबह के समय अपने खेतों पर बने ट्यूबवेल की कोठरी में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली आपको बता दें परिवारीजनों का कहना है कि राकेश सुबह के समय अपने खेतों पर पशुओं के लिए अपने पिता और भाई के साथ चारा लेने गए हुए थे चारा काटने के बाद अपने भाई की मोटरसाइकिल पर चारा रखवाकर घर भेज दिया जब राकेश थोड़ी देर के बाद भी घर न पहुंचे तो राकेश के भाई जब वापिस देखने गए तो राकेश का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था गांव में सूचना मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई परिवार में भारी कोहराम मच गया राकेश बघेल वर्तमान में प्रधान थे उन पर दो लड़कियां और एक लड़का था परिवारीजनों ने हत्या कर शव फासीं लटकाने की आशंका जताई है मौके पर पहुंचे भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप राकेश बघेल वार्ड नं एक से जिला पंचायत सदस्य रश्मि यादव के पति युवा सपा नेता दिनेश यादव और किशन यादव और क्षेत्राअधिकारी अतुल सोनकर और साथ में बरहन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेजा और पुलिस जांच में जुट गई।
आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment