Translate

Sunday, July 1, 2018

तंत्र मंत्र से लोगों को अपने वश में करने वाला बाबा पुलिस की हिरासत में

आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के नगला देवजीत निवासी युवक को मंत्र पढ़कर एक बाबा ने अपने वश में करने कोशिश की लेकिन युवक तीन घंटे बाद होश में आ गया और वहां से भाग अपने घर जा पहुँचा, और परिजनों को अपने साथ हुए हादसे के बारे में बताया परिजनों ने बाबा को काफी खोजबीन के बाद पकड़ लिया और अपने घर लेकर आए और पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुँच कर बाबा को हिरासत में ले लिया। मामला सुबह करीब नौ बजे का है 16 वर्षीय अमन पुत्र शफीक मुहम्मद रोज़ाना की तरह बुधवार को भी कटरा वजीर खां स्थित चांदी का काम करने के लिए निकला था बताया जा रहा है कि रास्ते में उसको रेलवे लाइन के पास एक बाबा मिला और उसने बातों में फंसाकर उसे अपने पास बैठा लिया बाबा *अमन* के ऊपर पानी डाल रहा था और मंत्र पढ़ रहा था 12 बजे जब वह होश में आया तो वहाँ से भाग निकला और सीधे अपने घर जा पहुंचा वहाँ उसने अपने परिजनों को अपने साथ हुए घटना के बारे में बताया और परिजन तुरंत बाबा की खोजबीन में निकल पड़े और उन्होंने गौतम नगर स्थित एक गुफा के पास से बाबा को पकड़ लिया और बाबा को अपने साथ अपने घर नगला देवजीत ले आए और वहां से पुलिस को मामले की सूचना दी वही सूचना पर पुलिस पहुँच गयी और बाबा को हिरासत में ले लिया है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: