Translate

Sunday, July 1, 2018

थाना एत्माउद्दौला यमुना नदी में डूबत 3 बच्चे की जान दो सिपाहियों ने बचाई

यूपी पुलिस के इन सिपाही को सलाम, जान पर खेलकर बचाई महिला की जिंदगी

दोनों सिपाइयो ने बचाई बच्चे की जान जो चिता 97 पर तैनात है

आगरा । घाट थाना एत्माद्दौला  के जवाहर पुल के पास नदी में  डूबते बच्चों को दो सिपाहियो ने साहस का परिचय देते हुए नदी में कूद कर जान बचाई साथ ही दोनों सिपाहियों ने बच्चों  को आगरा निजी अस्पताल में भर्ती कराया। तीनों बच्चों की पहचान की  अप्पू सन ऑफ आमिर2 कासिम सन ऑफ सानू निवासी बूड़ान सय्यद घटिया आजम खान के रूप में हुई है,वही तीसरे बच्चे पहचान हैं आरिफ सन ऑफ मोंटू निवासी यमुना ब्रिज घाट के रूप में हुई जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है वही अपनी कार्यशैली को लेकर अक्सर सवालों के घेरे में रहने वाली यूपी पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। आगरा में दो जांबाज़ सिपाही ने यमुना नदी में 3 बच्चों की अपनी जान की बाजी लगाकर बचाया है। सिपाही के इस कार्य की चारों ओर सराहना की जा रही है। बताते चले थाना एत्माउदोला में यमुना नदी के किनारे 3 बच्चों को को डूबते कुछ लोगो ने देखा सोर मचाना सुरु कर दिया चिता पर तैनात सिपाइयो ने सोर सुन कर नदी में छलांग लगा दी इस दौरान पानी अधिक होने पर आरिफ निवासी जमुना ब्रिज  तेज धार में फंस गया और डूबने लगा उस समय डूबते को देखकर सिपाही नदी में कूद कर बचाई बच्चों की की जान एक पुलिसकर्मी की इस वीरता को देखकर पड़ोस का एक शख्स  भी मदद के लिए नदी में कूद गया और कासिम को बाहर निकाला। इस दौरान कई बार सिपाही भी डूबते डूबते बचे। कड़ी मशक्कत के बाद सिपाही अमर प्रताप और सुखबीर ने बच्चों को  सकुशल बाहर निकालकर लाये।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: