Translate

Saturday, July 14, 2018

ड्राफ्ट वाली भाभी एक वर्ष से पुलिस के साथ खेल रही थी आँख मिचोली

पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए रखा था पच्चीस-पच्चीस हज़ार का इनाम। 

भाभी ने खुद को उच्च न्यायालय की शरण लेकर जेल जाने से बचाया ।

फिरोजाबाद।। थाना उत्तर पुलिस ने धोखाधड़ी करने बाले पति पत्नी को किया गिरफ्तार। धोखाधड़ी के मामले में काफी दिनों से दोनों चल रहे थे फरार दोनों पर गैंगस्टर और 25,25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित हो चुका था । ड्राफ्ट वाली भाभी के नाम से महिला थी चर्चित। व्याज और वीसी  का था बड़ा कारोबार। करोडों रुपये लेकर दोनों हो गए थे फरार। महिला पर हाइकोर्ट से स्टे होने के कारण पुलिस ने महिला मंजू को थाने से परिजनों को किया सुपुर्द। आरोपी प्रदीप गर्ग को पुलिस ने भेजा जेल।मामला थाना दक्षिण के रहना रोड पर आलीशान बंगले में रहने वाली भाभी मंजू गर्ग व् पति प्रदीप गर्ग का है लगभग 25 बर्ष से ड्राफ्ट भुनाने व् ब्याज ,बीसी का कारोबार करती चली आ रही थी जिस कारण व्यवसायियों  में भाभी ने विश्वास कायम कर लिया था जिस कारण भाभी पर भरोसा कर लोगों ने  भाभी और भाई के साथ प्रॉपर्टी व् विल्डिंग मैटरियल के काम पैसा लगाना शुरू कर दिया लोगो की माने तो भाभी ऐसे लोगो को प्लान समझाती की लोग पैसा लगाने को तैयार हो जाते थे ड्राफ्ट के आलावा ब्याज व् बीसी का कारोबार खूब चल रहा था ज्यादा पैसा आते देख भाभी खूब ऐसोआरम आराम की जिन्दगी जीने लगी थी और लोगो की गाडी कमाई से विदेशो में जाकर खूब एन्जॉय करती रही भाभी पर लोगो का विश्वास इस कदर था की वो सपने में भी नहीं सोच सकते की एक दिन भाभी उनका विश्वास तोड़कर जनपद से गायब हो जाएगी और एक दिन ऐसा ही हुआ भाभी अपने पती व् बच्चो को लेकर जनपद से फरार हो गई जैसे जी लोगो को पता चला की भाभी शहर छोड़कर चली गई हे काफी परेशान होने के बाद कई लोगो ने भाभी व् भैया के खिलाफ थाना दक्षिण में तहरीर दी तहरीर को आधार मानते हुए पुलिस ने धारा 420 /504 /506 के अंतर्गत मुकद्दमा पंजीकृति कर और भाभी को खोजना प्रारम्भ कर दिया पर सफलता नहीं मिली जिस कारण पुलिस ने दोनों वांछित आरोपियों के घर की कुर्की तक आदेश भी करा लिए पर शातिर भाभी ने कुर्की रुकबाने के लिए न्यालयाय का सहारा लिया और घर की कुर्की रुकवाली थी पुलिस बराबर गिरफ्तार करने के लिए दवशे दे रही थी पर कामयाबी नहीं मिल पा रही थी पुलिस ने दोनों आरोपियों पर  25 -25 हज़ार का ईनाम  घोषित कर दिया था लगभग एक बर्ष बाद थाना उत्तर पुलिस ने कामयाबी हाशिल कर ही ली पर फिर भी पुलिस को निराशा ही हाथ लगी क्योकि भाभी ने अपने बचाव के लिए उच्च न्यायालय सहारा लेकर अपनी ग्रिफ्तारी रुकवाने के आदेश दिखाते हुए जेल जाने से बच गयी और भैया को जेल जाना पड़ा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: