Translate

Sunday, July 15, 2018

अनुज बहन की शादी के जमा रुपए लेकर दोस्तों के साथ हुआ फरार, परिजन परेशान

आगरा। एत्माउदौला।। बहन की शादी से एक दिन पहले भाई ने कुछ ऐसी करतूत को अंजाम दे दिया जिससे पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। इस करतूत से परिवारीजन को बेटी की सगाई टूटने का डर सता रहा है। परिवारिजनों ने बेटे को काफी तलाश लेकिन उसका पता नहीं चला सका। पीड़ित परिवार ने हार कर क्षेत्रीय पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है।यह मामला आगरा जिला के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के चंदन नगर नरायच का है। पीड़ित रघुवीर सिंह की बेटी की 14 जुलाई को सगाई होनी है। परिवार के लोग शादी की तैयारियों में जूट हुए थे। कि इसी बीच बेटी की शादी के लिए घर में रखे कैश को लेकर अनुज दोस्तों के साथ रफूचक्कर हो गया। बहन की शादी और भाई के केश लेकर रफूचक्कर हो जाने से परिवार में अफरा तफरी मची हुई है। पीड़ित रघुवीर सिंह जादौन का कहना है कि वो अपनी पत्नि के साथ शादी के कार्य से बाजार गए हुए थे। तभी पुत्र अनुज जादौन अपने दोस्त विशाल सिकरवार और गोपाल गौतम को लेकर घर पर आ गए। घर के कमरे का ताला तोड़कर घर में रखें 12 लाख नगद और अपनी मां के एसबीआई के दो एटीएम कार्ड निकाल कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि 14 जुलाई को उनके घर में लड़की की सगाई होनी है। यह पैसा शादी की तैयारियों के लिए रखा हुआ था। घरवालों के बहुत तलाशने पर भी जब अनुज और उसके दोस्तों का कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने थाने में जाकर तहरीर दी है। पुलिस अनुज और उसके दोस्तों की तलाश में जुट गई है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: