Translate

Saturday, July 14, 2018

भाजयुमो जिला संयोजक देवेश भारद्वाज और यश बाबा गैस एजेंसी मालिक योगेन्द्र यादव गम्भीर घायल

आगरा के रेनबो हॉस्पिटल में भर्ती हैं योगेन्द्र यादव-प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं देवेश भारद्वाज

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के फतेहाबाद रोड पर शंकरपुर घाट के पास हाइवे से फ़िरोज़ाबाद की तरफ तीन किलोमीटर आगे एक्सप्रेस वे पर एक इनोवा कर असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र नगला बरी निवासी अशोक बघेल के पुत्र 28 वर्षीय संजू बघेल की गंभीर घायलावस्था के बाद आज तड़के मौत हो गई। वहीँ इनोवा में सवार भाजयुमो के जिला संयोजक 38 वर्षीय देवेश भारद्वाज पुत्र गयाप्रसाद भारद्वाज निवासी दुर्गा नगर थाना रसूलपुर और आरएसएस के सक्रिय कार्यकर्ता यश बाबा गैस एजेंसी के मालिक 40 वर्षीय योगेन्द्र यादव पुत्र सुरेंद्र यादव निवासी आसफाबाद थाना रसूलपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। देवेश भारद्वाज फ़िरोज़ाबाद के प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं तो वहीँ योगेन्द्र यादव का आगरा रेनबो में उपचार हो रहा है। संजू बघेल की अचानक मौत से पूरे परिवार में हाहाकार मच गया। अभी कुछ महीनों पूर्व ही इनकी शादी हुई थी।।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: