जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अच्छी पहल।
फिरोजाबाद।। जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा की है कि जनपद में संचालित गर्ल्स इंटर कालेज एवं महाविद्यालयों के खुलने एवं बंद होने के समय कालेज के बाहर एन्टी रोमियो स्काट की तैनाती कराये जिससे किसी प्रकार की घटना को रोका जा सके तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि शिक्षण सत्र 2018-19 प्रारंभ हो जाने के कारण गर्ल्स इंटर कालेज एवं गर्ल्स महाविद्यालयों के बाहर मनचले लड़को के सक्रिय हो जाने से कालेज एवं महाविद्यलयों में पढ़ने वाली छात्राओं से आये दिन होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं की रोकथाम हेतु एंटी रोमियों स्काट की तैनाती किया जाना आवश्यक है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment