फिरोज़ाबाद नवागत एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने सभाला जनपद का चार्ज।
2012 बेच के रहे सचिन्द्र पटेल आम जनता के बीच बनाएंगे विश्वास।
फ़िरोज़ाबाद। नवागत एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने आज दोपहर करीब 1.00 बजे पुलिस लाइन पहुंचकर चार्ज संभाला और 2 बजे मीडिया से रूबरू होने के लिए पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर अपने बारे में सभी मीडिया को बताया एसएसपी पद तक कैसे पहुंचे इसपर भी प्रकाश डाला इस दौरान अब तक के अपने कैरियर के बारे में बताया की में 2012 वैच का अधिकारी हूँ एस एस पी के पद पर फ़िरोज़ाबाद उनका दूसरा जिला है , वहीं बताया कि सबसे पहली प्राथमिकता मेरी आम जनता के बीच विश्वास कायम करना रहेगी और दूसरी प्राथमिकता लॉयन ऑर्डर सही कर क्राइम को ख़त्म करने की होगी जिसके चलते पुराने अपराधियों पर गंभीरता से नज़र रखी जाएगी राजनीती का कोई दबाब नहीं चलेगा कानून सबके लिए बराबर होता हे और सब के बराबर ही रहेगा।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment