Translate

Wednesday, July 11, 2018

लूट के दौरान बदमाश को लगी गोली मौके पर बदमाश की मौत

आगरा।। थाना एत्माद्दौला के गुलाब नगर में सोमवार की रात दो बदमाशों ने एक पशु चिकित्सक को लूट के लिए रोक लिया तमंचे की बट से प्रहार करके उनको जख्मी कर दिया लूट कर पाते  इससे पहले बदमाश को तमंचे से गोली चल गई एक बदमाश जख्मी हो गया भीड़ जमा हो गई है एक बदमाश भाग गया जख्मी बदमाश को एस एन इमरजेंसी ले जाएगा क्या उसने दम तोड़ दिया बदमाश की पहचान नहीं हो सकी घटना रात करीब 11:15 बजे की है श्याम नगर निवासी डॉक्टर डा  मलखान सिंह कॉल पर पशु देखने गए थे  लौटते समय  घटना हुई डॉक्टर मलखान के अनुसार गुलाब नगर के पास दो बदमाशों ने घेर लिया एक बदमाश तमंचे की बट से    सिर पर प्रहार किया दूसरे ने तलाशी लेना शुरू कर दी बदमाश तमंचा एंटी में रखा था इस दौरान गोली चल गई एक बदमाश को गोली लगी बदमाश गिर पड़ा गोली की आवाज सुनकर भीड़ जमा हो गई बदमाश ने भीड़ को धमकाया जख्मी साथी  उठाने को कभी आगे नहीं आया  पुलिस को सूचना दे दी बदमाश घबरा गया जख्मी साथी को छोड़कर एक बदमाश भाग गया पुलिस घायल बदमाश को इमरजेंसी भेजा उसने दम तोड़ दिया  गोली पेट में लगी थी किन परिस्थितियों में चली किस बात से चली गोली पुलिस इसकी जांच कर रही है मारे गए बदमाश की पहचान नहीं हो सकी मौके पर चर्चा थी कि बदमाश फिरोजाबाद के पुलिस पहचानने का प्रयास कर रही है वास्तव में यह घटना क्या हुई थी इसकी भी जांच की जा रही है डॉक्टर ने मानने वाले बदमाश को प्रत्याक्षी भी यही बता रहे हैं मरने वाला बदमाश था पुलिस अभी इसका प्रमाण नहीं मिला है पुलिस जांच कर रही है तभी स्थिति साफ होगी।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: