शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने बताया है कि जनपद में रबी फसलों की कटाई का कार्य समाप्ति की ओर है। कृषकगण अपने खेतों में कम्बाइन इत्यादि मशीनों से कटाई के बाद फसल अवशेषों का उपर्युक्त निष्पादन नहीं करते हैं। यहाँ पर एक ओर अवशेषों को खेत में न सड़ाने में मृदा में आर्गेनिक कार्बन की कमी होती जा रही है, जिससे मित्र कीट एवं जीवांश मृदा से नष्ट हो रहे हैं जो वर्तमान एवं भविष्य में उत्पादन को पूरी तरह प्रभावित करेंगे तथा उत्पादित फसलों की गुणवत्ता भी खराब होती जा रही है वहीं दूसरी ओर वातावरण में कार्बन डाई आॅक्साइड की मात्रा भी बढ़ जाती है। जिससे वातावरण भी प्रभावित हो जाता है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए मा0 राष्ट्रीय हरित अभिकरण ने दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश शासन पर्यावरण अनुभाग के शासनादेश द्वारा खेतों में फसलों के अवशेषों को जलाया जाना प्रतिबन्धित किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद के कृषक बन्धुओं से अपील है कि वे अपने खेतों में कृषि अवशेषों को कदापि न जलाएं अन्यथा कि स्थिति में राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली के अधिनियम के तहत अवशेष जलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने एवं कृषि भूमि का क्षेत्रफल 02 एकड़ से कम होने की दशा में अर्थदण्ड रु0 2500/- प्रति घटना, 02 एकड़ से अधिक किन्तु 05 एकड़ से कम होने की दशा में अर्थदण्ड 5000/- प्रति घटना तथा 05 से अधिक होने की दशा में अर्थदण्ड रु0 15000/- प्रति घटना दण्ड आरोपित किया जायेगा तथा आपको कृषि विभाग की ओर से बीजों एवं कृषि यंत्रांे आदि पर देय शासकीय अनुदान भी उपलब्ध नहीं कराया जायेगा। कृषक बन्धुओं से अपील है कि फसल अवशेषों को खेतों में कदापि न जलायें, अवशेषों को सड़ाकर कम्पोस्ट खाद बनाये जिससे मृदा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को संरक्षित रखा जा सके।
No comments:
Post a Comment