शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। अपर साॅख्यिकीय अधिकारी कृते उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, उमेश कुमार तिवारी ने बताया है कि वर्ष 2018-19 हेतु मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, शाहजहाँपुर द्वारा आवेदन पत्र पूर्व विज्ञप्ति के माध्यम से आमंत्रित किये गये जा रहे हैं। उक्त क्रम में आवेदन पत्र जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र शाहजहाँपुर में 25 मई तक प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निःशुल्क वितरित किये जायेंगे एवं पूर्ण आवेदन पत्र जमा भी किये जायेंगे। आवेदन पत्र प्राप्त किये जाने हेतु आधार कार्ड अनिवार्य है। निर्धारित अन्तिम तिथि 25 मई 2018 को सायं 5 बजे के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र उद्योग/सेवा क्षेत्र के अन्तर्गत ही स्वीकार किये जायेंगे तथा व्यवसाय हेतु आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे। इस योजना के अन्तर्गत योग्यता हाई स्कूल एवं उम्र 18 से 40 वर्ष तक होना अनिवार्य है। योजना से सम्बन्धित अतिरिक्त जानकारी किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, शाहजहाँपुर से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment