Translate

Tuesday, May 15, 2018

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 167 शिकायतें प्राप्त हुई मौके पर कुल 02 शिकायत का निस्तारण


शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील कलांन में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 167 शिकायतें प्राप्त हुई मौके पर कुल 02 शिकायत का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं उन सभी शिकायतों का श्ीघ्रातिशीघ्र निस्तारण किया जाये। कोई भी शिकायत पेन्डिंग में न रखी जायें। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान में शिकायतों को सुनते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यदायित्वों का निर्वहन करते हुए समयान्तर्गत कार्यो को पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि कार्यों में गति लायी जाये। उन्होंने  कहा कि अपने स्तर से जल्द से जल्द फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण किया जाये, जिससे शिकायतकर्ता सन्तुष्ट हो सके। जिलाधिकारी को शिकायर्ता यशपाल निवासी गोकुल नगला, ओमशरण यादव,  ने बताया कि गेंहूँ से लदी हुई ट्राली खड़ी है एफ0सी0आई0 बाराकला द्वारा गेंहूँ खरीदा नहीं जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कलांन को निर्देेश दिये कि तत्काल गेंहूँ खरीद करवायें और उसकी सूचना हमें उपलब्ध करायें। इसके उपरान्त शिकायतकर्ता महिला  ने बताया कि सुधीर निवासी कलांन ने प्रार्थना-पत्र लिखाये जाने पर महिला से रु0 200  लिये हैं जिस पर जिलाधिकारी ने सुधीर के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिये। अधिवक्ताओं एवं अधिकारियों से कहा कि कोई भी बिचैलिया द्वारा पैसों की माँग करता है तो उसके खिलाफ आप लोग एफ0आई0आर0 दर्ज करायें। शिकायतकर्ता षिव शरण मौर्य निवासी कलांन ने बताया कि कस्तूरबा गाँधी विद्यालय में जल भराव और विद्यालय में साफ-सफाई नहीं होती है जिस पर जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही करें। जिलाधिकारी को पूर्व प्रधान महेश चन्द्र ने बताया कि ग्राम सलेमपुर कबरा में तालाब पर प्रधान द्वारा कब्जा किया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी जलालाबाद को निर्देश दिये कि आज ही जाॅच कराके उसकी सूचना उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि 9 गाँवों में जिन लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन मिल रही है उन सभी का सत्यापन कराया जाये। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवा सिम्मी चन्नपा ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि जो भी आज शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए हैं उनका समयान्तर्गत निस्तारण किया जाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर0पी0रावत, डी0सी0मनरेगा आर0पी0झा0, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

No comments: