कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । देश में हो रहे बलात्कार की घटनाओं के विरोध में विकास मोर्चा एवम काकादेव रामनवमी समिति के तत्वाधान में कारगिल पार्क मोती झील कानपुर में कैंडल प्रज्वलित करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई विकास मोर्चा के संस्थापक विनोद शुक्ला जी ने कहां देश में बच्चियों के साथ हो रहे इस दुर्व्यवहार को विकास मोर्चा सहन नहीं करेगा देश के प्रधानमंत्री कोई ठोस कदम उठाएं और जल्द दुराचार की शिकार हुई बच्चियों को न्याय दिलाने का कार्य करें श्रद्धांजलि अर्पित करने में मुख्य रूप से, विकास मोर्चा के (प्रदेश अध्यक्ष) पवन चौहान अनुराग श्रीवास्तव (प्रदेश उपाध्यक्ष) रागिनी सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष) नीरज मिश्रा (प्रदेश प्रवक्ता) उमेश भार्गव प्रदेश सचिव कौशलेंद्र पांडे प्रदेश सचिव आदित्य दीक्षित जिला मंत्री रितिका भार्गव जिला मंत्री शालिनी सिंह एवं काकादेव रामनवमी समिति के (आयोजक) बउआ केसरवानी (अध्यक्ष) राहुल (महामंत्री) सोनू राठौर (सुरक्षा मंत्री) विमल गोस्वामीराज केसरवानी जी सम्मी ठाकुर जी गुड्डू केसरवानी गौरव सिंह जी सौरव गुप्ता जी एवं समस्त पदाधिकारी आदि ने गमगीन श्रद्धांजलि अर्पित की और बच्चियों के लिए न्याय की गुहार लगाई गई।
Translate
Tuesday, April 17, 2018
बलात्कार के विरोध मे केन्डिल मार्च निकाला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment