Translate

Wednesday, April 4, 2018

।। खबर का असर।।जलेसर रोड़ जमाल नगर भैंस पर नालियाँ चोक को लेकर शुरू हुई नालयों कि सफाई

आगरा।। एत्मापुर ब्लॉक के अंतर्गत आगरा जलेसर रोड़ जमाल नगर भैंस पर सभी नालियाँ चोक पड़ी हुई थी। जिससे मलेरिया व अन्य विमारियों का प्रकोप बड़ रहा था। इस खबर को  02 अप्रैल 2018 को अक्रॉस टाइम्स न्यूज़ ने प्रकाशित किया था। इस खबर को गंभीरता से लेकर अधिकारियों ने सभी नालयों की सफाई करबाना कर दिया है।आपको बतादें कि इसकी शिकायत ग्रामपंचायत प्रधान सर्वेश देवी के प्रतिनिधि रामरतन यादव कई बार तहसील दिवस में शिकायत कर चुके थे। लेकिन अधिकारियों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं गया था। इस पर अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के संवाददाता की नजर पड़ी और उसे गंभीरता से पिछले अंक में प्रकाशित किया गया था।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: