फ़िरोज़ाबाद ।। थानाध्यक्ष नगलाखंगर अमोल शर्मा ने आज मु0अ0सं0 29 /18 धारा 302,404,34 भा0द0वि0 बेबी मर्डर से सम्बंधित अभियुक्त राहुल उर्फ राजकिशोर नि0 ग्राम लाहरऊ थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद को जिला जेल से पुलिस कस्टडी रिमांड पर लाया गया था जिसकी निशादेही पर थाना अध्यक्ष नगला खंगर अमोल शर्मा व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज की गहन पूछताछ में अभियुक्त राहुल उर्फ राजकिशोर से आज आलाकत्ल बेलचा ( सब्बल )बरामद किया। जिससे बेबी की हत्या की गई थी ।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment