ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने सिंधौली के जूनियर हाई स्कूल में लगा मस्तिष्क ज्वर/नकवी बुखार से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण कैम्प का आकस्मिक निरीक्षण किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने टीम में एएनएम, आशा, आंगनवाडी आदि से टीकाकरण की जानकारी करने पर पाया कि कुल तीन बच्चों का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने टीकाकरण के संबंधित अन्य जानकारी करने ठीक से जबाब न देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि उच्चकोटि के डाक्टर टीकाकरण में रुचि नही ले रहे है। उन्हें निर्देशित कर प्रतिदिन एमओआईसी के कम से कम 10 कैम्पों का निरीक्षण कराते रहे। यदि कोई भी बच्चा दिमागी बुखार के टीकाकरण से छूटे हुए में से वंचित रह गया है और दिमागी बुखार से पीडित होकर जान देता है तो संबंधितों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने मुख्यचिकित्साधिकारी से यह भी कहा कि वह स्वयं भी टीकाकरण कैम्पों का निरीक्षण करते रहे। उन्होने कहा कि इस अभियान से जुडे प्रत्येक व्यक्ति अपना दायित्व पूर्ण करते हुए टीकाकरण को शत प्रतिशत सफल बनाये। उन्होने यह भी कहा कि जिस बच्चे का टीकाकरण किया जाये उस बच्चे का कार्ड बनाकर रजिस्टर में नाम अंकित करे। जिलाधिकारी ने एमओआईसी से पिछले टीकाकरण से संबंधित रजिस्टर दिखाने को कहा तो रजिस्टर मौजूद न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा। जिलाधिकारी ने टीकाकरण कैम्प में मौजूद वैक्सीन व सिरिंज का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यचिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जहां- जहां कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है वहां की सूची आज शाम तक उपलब्ध करायें। जिससे कैम्पों का प्रतिदिन निरीक्षण किया जा सके।
No comments:
Post a Comment