ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने तहसील पुवायां के ग्राम गुटैया के किशन इंटर कालेज में गोमती नदी को अविरल धारा से जोडने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, किसान भाईयों एवं ग्राम प्रधानों व संगठनों के पदाधिकारियों से कहा कि गोमती नदी की लम्बाई 101 किमी0 है जिसे स्वच्छ, निर्मल व जीवित रखना है तो नदी के सफाई अभियान में सभी लोग मिलजुलकर साथ देगे तभी इस कार्य सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गोमती नदी के क्षेत्र में आने वाले गांव के 10-10 लोगों की टीम बनाकर एवं संसाधन सहित साथ देगे तभी हम इस नदी को स्वच्छ व अविरल धारा से जोडने में सफल हो पायेगे। नदी में जहां-जहां ऊंचे टीले है उन टीलों को साफ करते हुए और रास्ता बनाते हुए नदी में पानी आना शुरु हो जायेगा। उन्होंने कहा कि आप लोगों के सहयोग से प्रशासन इस कार्य को सफल बनाने में कामयाब हो पायेगा। उन्होने कहा कि जब इस नदी में पानी आना शुरु हो जायेगा तो इस क्षेत्र के किसानों को बहुत बडी राहत मिल सकेगी। इस कार्य के लिए किसानों ने आश्वासन दिया कि अभी गेहूु की कटाई शुरु हुई है इसलिए इस माह यह कार्य शुरु नही पायेगा। अगले माह से इस अभियान में हम सभी किसान अपना पूर्ण सहयोग करेगे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश मिश्र, विधायक चेतराम, विधायक रोशन लाल वर्मा, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। उक्त अवसर पर एसडीएम पुवायां, पुलिस क्षेत्राधिकारी पुवायां, प्रधान, जिला विकास अधिकारी, डीपीआरओ एवं क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment