Translate

Tuesday, April 3, 2018

600 पव्वा अवैध शराब बरामद

ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाॅपुर।।  1 अप्रैल की रात्रि मे थाना से0म0दक्षिणी पुलिस द्वारा आज से0म0दक्षिणी से चम्पापुर जाने वाले तिराहे पर एक मारूति 800 कार यू पी 15 एन 7149 से 12 पेटी मे 600 पव्वा अवैध शराब बरामद की गयी। तथा 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें अवधेष कुमार उर्फ देव पुत्र रामकिशन नि0 ग्राम रजुआ कलां थाना रोजा एवं वीरपाल पुत्र श्रीकृश्ण तैली नि0 ग्राम रजुआ कलां थाना रोजा जनपद शाहजहाॅपुर के विरूध थाना से0म0दक्षिणी पर मु0अ0सं0 89/18 धारा 60/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

No comments: