फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के जिला पूर्ति अधिकारी ने भले ही राशन की दुकानों के लिए पूरे महीने दुकाने खोलने का आदेश जारी कर दिया हो मगर अब देखना ये है कि अब राशन के दुकानदार इस पर कितना अमल करेंगे वही टाइम भी बना दिया है अब सुबह 7:30 से 11 बजे तक और शाम 3 बजे दोपहर से शाम 8 बजे तक कितनी दुकाने खुलेगी एवं केवल आदेश जारी करने से ही काम नही चलने वाला साथ ही साथ इनकी चैकिंग भी कराई जानी चाहिए साथ ही उनके यहाँ पर लगे तराजू बाँट एवं मिट्टी का तेल बाटने वाले लीटर की भी जांच करानी चाहिए क्यो की हर उपभोक्ता को मिलने वाली राशन की सामिग्री कम ही दी जाती है और कुछ राशन बिक्रेताओं की भाषा शैली को भी बदलवाना होगा जो लाइन में लगी महिलाओ से बदतमीजी से बात करते है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment