Translate

Thursday, April 12, 2018

पति ने घर से बाहर निकाल दिया : महिला

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र के टापा रोड निवासी करीब 30 वर्षीय कश्मीरी पत्नी दीपू को थाना रामगढ़ क्षेत्र नगला मिर्जा रोड टीवीएस की एजेंसी के पास से अचेतावस्था में किसी कामता प्रसाद नामक व्यक्ति ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहाँ डयूटी पर तैनात डॉ अमिताभ चौहान एवं फार्मासिस्ट जगदीश कुमार ने अपनी टीम के साथ उपचार दिया, जिसके बाद होश में आने पर महिला ने मौके पर पहुँची मीडिया को बताया उसकी शादी को ढाई साल हो गए। मायका नगला मिर्जा में है पापा नहीं है चार बहने हैं। पति ने घर से बाहर निकाल दिया है, बहुत ही गलत आरोप लगाता है ऐसे में तंग आकर खुदकुशी करने जा रही थी। फिलहाल अब उसकी हालत ठीक है, लेकिन सोचने वाली बात यह है आज तो किसी राहगीर ने जिला अस्पताल पहुँचा दिया, आगे क्या होगा अगर इसी तरह उसके पति का उत्पीड़न चलता रहा तो।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: