कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । कानपुर नगर निगम के सुपर वाइजर अपने व अधिकार व सम्मान के लिए स्वयं ही संघर्ष करगे। आज ज़ोन 1 के सारे सुपर वाइजर कानपुर के नाना राव पार्क फूलबाग में एक मीटिंग की अपने सम्मान के लिए एक जुट होकर चेतावनी के साथ सभी 6 जोनों व आधिकारी गण को मिलाकर जल्द ही संघर्ष को समिति का गठन करेगे इस बाबत आज सभी ने मो0 उस्मान अली को अपना संयोजक चुन लिया। और अगली मीटिंग 18 को बुलाई गई है।जिसमे आगे की रणनीति तैय की जाएगी।।
Translate
Thursday, April 12, 2018
संर्घष समित के उस्मान होगे सर्वे सर्वा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment