ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
दिल्ली । आजकल यतायात नियमों का उल्लंघन करना हमारी युवा पीढ़ी के लिए एक आम बात है। साठ हजार की मोटरसाइकिल खरीदने के बाद भी लोग हेलमेट पहनने में लापरवाही करते हैं। इसी का नतीजा है कि देश में सडक हादसे में मोटरसाइकिल सवार लोगों की मौत अधिक हो रही है। दिन प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं का यह एक मुख्य कारण है। छोटी सी गलती हमारे जीवन पर भारी पड़ सकती है इस बात का लोग अक्सर आंकलन नहीं कर पाते और दो पहिया वाहन को बिना हेलमेट पहने चलने की भूल कर बैठते है । इसी संकल्प में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रसिद्ध यूट्यूब चैंनल मंच आपका ने पैरोडी के माध्यम से लोगों को हेलमेट के महत्व को समझाते हुए इसे हमेशा इस्तेमाल करने की अपील की है। हर वर्ष देशभर में लाखों दुर्घटनाएं हेलमेट न पहनने की लापरवाही के कारण से होती है। यह गीत समाज के सभी वर्गों के लिए एक संदेश है कि छोटी सी लापरवाही हमारे बहुमूल्य जीवन पर भारी पड़ सकती है। मंच आपका के संस्थापक संतोष कुमार (शानू गुप्ता) का कहना है कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी का यह दायित्व है की हम यातायात नियमो का पालन करें। साथ ही यह गीत जन.जन तक इस संदेश को पहुंचाने का एक सार्थक प्रयास है। स्टाइल और फैशन के कारण भी कई लोग हेलमेट को नजर अंदाज करते हैं पर सावधानी और सतर्क रहना जीवन में कितना जरूरी है इस बात को गीत में बखूबी दर्शाया गया है। सरकार ने भी कई नियम देश भर में लागू किये हैं जिसमे दो पहिया वाहन चालकों का हेलमेट पहनना अनिवार्य हो गया है जैसे की पेट्रोल पंप में बिना हेलमेट दो पहिया वाहनों में इंधन नहीं डाला जाएगा। सरकार के इसी मुहीम को और भी सुदृढ़ बनाने की और ये गीत मंच आपका के द्वारा एक सराहनीय प्रयास है। बात छोटी लगती होगी पर यह आपके बहुमूल्य जीवन के लिए अति आवश्यक है। हेलमेट की अहेमियत को जानने के लिए इस विडियो को देखें . https://youtu.be/XATFmixyacM समाजिक समस्याओं से जुड़ी और विडियोज के लिए इस चैनल को देखें https://www.youtube.com/ manchaapka और https://www.facebook.com/ manch4you/ से जुड़े।
No comments:
Post a Comment