Translate

Thursday, April 5, 2018

प्रधान मन्त्री स्वच्छता अभियान को प्रशासन दिखा रहा है ठेंगा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र            
कानपुर।  प्रशासन के लोग योजना को कैसे अन देखा कर देते  इसका उदाहरण किसी को देखना हो तो बस चौबेपुर ब्लॉक के पेम गांव में बनाए गए  सामुदायिक शौचालय की दुर्दशा देख कर अनुमान लगा सकते है। शासन  द्वारा दिए गए  लाखों अब  इस सामुदायिक  शौचालय की दुर्दशा प्रशासन शासन से लेकर ग्राम प्रधान मोन है। किसी भी अधिकारी की अनदेखी का शिकार है। जब की प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन की हकीकत उजागर कर रही है यह इमारत जो अब बीमारी का सबब बनने जा रही । देखते है शासन इस दिशा मे क्या कदम उठाता है।

No comments: