एत्मादपुर ,आगरा।। थाना बरहन के नयावास में मिट्टी लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने खेत पर जा रही लड़की को टक्कर मारी । जिससे लड़की घायल हो गई और घायल लड़की को आनन फानन में पास के अस्पताल में ले जायजा गया ।लड़की को टक्कर मारकर टैक्टर को भगाने के चक्कर में थोड़ी दूर जाकर ट्रॉली पलट गई जबकि सरकार का अवैध मिट्टी खनन पर रोक होने के बाद भी पुलिस मुक दर्शक बनकर मिट्टी कटवा करा रही है इससे साफ जाहिर होता हैं कि यह सब खेल पुलिस की मिलीभगत से हो रहा हैं और काफी देरबाद घटना स्थान पर पुलिस पहुँची।
एत्मादपुर,आगरा से देवेन्द्र की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment