Translate

Thursday, April 5, 2018

कुरान की तालीम मानव को इंसान बनाती है : ज़फर हाशमी

17 मासूम बच्चों द्वारा कुरान मुकम्मल किये जाने पर सम्मानित किया गया

कानपुर  ।  आज मदरसा रज़विया गौसुल उलूम तलाव्वामंडी कोपरगंज मे 17 उन मासूम बच्चों  को  सम्मानित किया गया जिन्होने कुरान शरीफ मुकम्मल किया। उनकी हौसला अफजाई करने वाली समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन द्वारा बच्चों को पुरूस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवा के लिए अपनी जवानी न्यौछावर करने वाले जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने भाग लिया। और अपनी ओर से बच्चों को नमाज़ कायम करने की हिदायत देते हुए बच्चों को जनमाज़, टोपी, तस्बीह, और दीगर चीजें पुरस्कार के रूप में भेंट की। कार्यक्रम में बच्चों को खिताब करते हुए हयात ज़फ़र हाशमी ने कहा कि आज इतनी छोटी सी उम्र (सभी बच्चे 7 से 11 की उम्र के हैं) में यंहा आप लोगों ने सबसे अफजल किताब कुरान को मुकम्मल करके जो काम किया है वाकई वह तारीफ के लायक है। हाशमी ने कहा कि कुरान वह किताब है जो मानव जाति को इंसान की शक्ल देती है। कुरान में अल्लाह के फरमान को जिसने समझ लिया और उसपर अमल कर लिया मानो उसने अपनी दुनिया और आखिरत दोनों बना ली।जिन्दगी गुजारने का सही तरीका कुरान और हदीस ही है । अल्लाह हम सबको कुरान और हदीस की रोशनी में जिन्दगी गुजारने की तौफीक अता फरमाएं।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा प्रदेश चेयरमैन जावेद मोहम्मद खान, प्रदेश सचिव हाफिज़ सैय्यद मोहम्मद फैसल जाफरी, मौलाना जहूर आलम, हाफिज़ वाहिद अली, मौलाना मुबारक अली, हाफिज़ जलालउद्दीन, अज़ीज़ अहमद चिश्ती, युसुफ मन्सूरी, हामिद खान, परवेज आलम, मकसूद आलम आदि मौजूद थे।

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र     

No comments: