Translate

Thursday, April 5, 2018

10,000 इनामी लुटेरा अपराधी चरस के साथ गिरफ्तार

शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद के अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। 4 मार्च की रात्रि में थाना सदर बाजार पुलिस तथा इन्वेस्टीगेशन विक्की संयुक्त पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जनपद सीतापुर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की लूट की घटना में वांछित 10000 का इनामी अपराधी मोहसिन बाजार में बुद्ध विहार के मछली मंडी का सब्जी मंडी में कुछ खरीद रहा है सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर अभियुक्त मोहसिन को गिरफ्तार किया गया जिस की जामा तलाशी पर उसके पास 500 ग्राम अफीम बरामद हुई अभियुक्त मोहसिन उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है इस संबंध में थाना सदर बाजार पर मुकदमा संख्या 344/18 धारा 21/22 एनडीपीएस अधिनियम पंजीकृत किया गया है
गिरफ्तार अभियुक्त मोहसिन अपने साथियों साने आलम इरशाद नावेद साल निवासी जनपद मेरठ के साथ मिलकर जनपद सीतापुर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में दिनांक 30 -10- 16 को संदीप कुमार जेन मलिक दीपक इंटरप्राइजेज व्यापारी से 5 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था जिस के संबंध में थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर पर मुकदमा संख्या 895/16 धारा 395 /411अभियोग पंजीकृत किया गया था इसके अन्य साथी पूर्व में जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं मोहसिन फरार चल रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा 10000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था अभियुक्त मोहसीन अंतर्जनपदीय स्तर का कुख्यात अपराधी है यह जनपद शाहजहांपुर के थाना सिंगरौली का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसका हिस्ट्रीशीटर नंबर 77A  है किसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद में लूट चोरी हत्या का प्रयास जैसी संगीन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है अपराधी मोहसिन पर पूर्व में थाना सिधौली में मुकदमा संख्या 179/16 धारा 392 में पुलिस महानिरिक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली द्वारा 10000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था तथा शाहजहांपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था वही अभियुक्त मोहसिन पर पूर्व में 20 मुकदमे दर्ज हैं गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम डीसी शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार ,प्रभारी इंटेलिजेंट बिग शाहजहांपुर, उप निरीक्षक श्री आसिफ अली ,उप निरीक्षक नरेश पाल सिंह ,कांस्टेबल अमरजीत, कांस्टेबल अब्दुल कादिर ,कांस्टेबल विजय प्रताप, कांस्टेबल मोहित शर्मा ,कांस्टेबल जयप्रकाश, कांस्टेबल मोहम्मद इस्माइल रहे।

शाहजहांपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: