Translate

Saturday, April 7, 2018

बिजली की एक चिंगारी से खेत में खड़ी फसल हुए राख

आगरा।। थाना बरहन के गॉंव नगला नत्था में  खेत में खड़ी पकी फसल बिजली की चिंगारी से जल कर राख हो गई।आपको बतादें कि किसान दूरबीन सिंह पुत्र डम्बर सिंह की खेत में 5 बीघा पकी हुई फसल खडी थी। पास में ही उनका ट्यूबेल लगा हुआ है। रात लगभग 9 बजे आचानक बिजली के तारों में से चिंगारी निकली और पकी हुई फसल पर गिर जाने के  के कारण उसमें आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बहुमुस्किल आग पर काबू पाया गया। जब तक लगभग 2 बीघा फसल जलकर राख हो गयी । इसकी सूचना मिलते ही मौके पर दमकल व क्षेत्रीय पुलिस पहुंच गई।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: