कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । शहर के दादा नगर जो वास्तव मे इंडस्ट्रियल एरिया है। इसमे साइट नं पाँच उद्योग कुंज के नाम से भी जाना जाता है।हालात यह है यहाँ फैक्ट्रियो खास कर बेटरी उद्योग के कूडा कबाड सडको कनारे इक्ठा कर जला तो दिया जाता है।पर वही राहगीरो के लिए बनता है परेशानी का शबब मजे की बात यह है। प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी आखो पर पट्टी और कान मे तेल डाले बैठे है। इस निकलने वाले विषैले धुएँ की चपेट मे दुर्घटनाए भी हो जाती है।
Translate
Saturday, April 7, 2018
बैटरी का कुंडा जलने से हो रहा प्रदूषण
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment