Translate

Saturday, April 7, 2018

थाना निगोही एवं कोतवाली तिलहर में सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस का किया आयोजन


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह ने सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस के अवसर पर थाना निगोही एवं कोतवाली तिलहर में सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना निगोही में कुल 09 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर कुल 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया। उसी तरह कोतवाली तिलहर में कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर कुल 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम थाना निगोही में पहुँच कर शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित लेखपाल व इंन्सपैक्टर को मौके पर बुलाकर शिकायतकर्ता की समस्या को नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष श्री सुनील मिश्रा को निर्देश दिये कि जितनी भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं उन सभी शिकायतों को रजिस्टर में चढ़ायें। उन्होंने आई0जी0आर0एस0 रजिस्टर का निरीक्षण किया, उन्होंने निर्देश दिये कि 01 दिसम्बर 2017 से 31 मार्च, 2018 तक कुल कितनी शिकायतें आयी हैं उनका विवरण दें, विवरण में अनियमितता पर जिलाधिकारी ने भूमि विवाद रजिस्टर में अनियमितता पर थानाध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी एवं उपजिलाधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।इसके पश्चात कोतवाली तिलहर में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा विधायक रोशनलाल वर्मा ने समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित लेखपाल एवं इन्पैक्टर को निर्देश दिये कि मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए शिकायतों का निस्तारण करायें। सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस पर गन्ना एवं गेंहूँ कृषकों ने बताया कि तिलहर मण्डी में गेंहूँ पड़ा है किन्तु खरीदा नहीं जा रहा और गन्ना खड़ा है किन्तु सर्वे नहीं हुआ है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को फोन पर वार्ता कर निर्देष दिये कि तिलहर मण्डी जाकर जिन किसानों का गेंहूँ है, उसकी खरीद करवायें और कुल जितना गेंहूँ खरीद की गयी है, उसका सत्यापन लेखपाल द्वारा आज ही करायें। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिये कि सभी लेखपालों को मण्डी में भेजकर कुल जितना गेंहूँ खरीद हुई है, उसका निरीक्षण करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी लेखपालों के पास शिकायत रजिस्टर दिये हुए प्रारूप पर बना हुआ कम्पलीट हो। जब भी मेरे द्वारा किसी गाॅव का भ्रमण किया जाये तो उस समय लेखपाल के पास शिकायत रजिस्टर उपलब्ध होना चाहिए।


No comments: