Translate

Wednesday, April 4, 2018

अर्मयादित अधिकारी को घर बुला पार्षद ने मारा पीटा 'धरना'

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । आज कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त अविनास सिंह का घेराव कर्मचारियों ने घेराव कर लिया । हुआ यू कि नगर के जोन 5 के जोनल अधिकारी ओम नारायण राठौर  जो स्वभाव से निहायत सज्जन है। को पनकी इलाके के पार्षद  सुमित पाल ने  वार्ड सराय मीता स्थित अपने घर बुलाकर मारा पीटा व सर्जनिक रूप से अपमानित किया। जो नियम के विरुद्ध ही  नही बल्की मानवता के लिहाज से भी अर्मयादित है। जिसकी सूचना मिलते  ही कर्मचारियो मे रोश ब्याप्त हो गया। जिसको लेकर अधिकारी व कर्मचारियों ने भारी संख्या में प्रदर्शन किया ।  पार्षद की सदन की सदस्ता खत्म करने के साथ कानूनी कार्यवाही के तहत जेल भेजने करने की मांग की गई। यह प्रदर्शन नगर निगम कर्मचारी संघ के तत्वाधान  में किया गया  इस दौरान हजारो कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।रमाकांत मिश्र मो0 उस्मान अली देबी दीन संजय हाजरियां ,ओम पाल् हरि ओम  बब्लू भाई अनिल कुमार केदार ,पिर्ति यादव, सुनील कुमार  सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments: