तेज आंधी के बाद मूसलाधार बारिश हुई शुरू
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद की सुहागनगरी व आसपास के क्षेत्र शिकोहावाद में तेज आंधी के बाद मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी बारिश भी इतनी तेज थी कि कहीं टीनशेड, कही होर्डिंग तो कहीं बाहर रखे बोर्ड उड़ते गिरते नजर आ रहे हैं । वही मौहल्ला सत्य नगर टापा कला में एक बगीची है जिसमे करीव 40 वर्ष पुराना एक नीम का पेड़ है जो तेज आंधी से टूट कर गिर गया वही gv कइयों की खाली दीवार भी गिरती नजर आई लेकिन कोई अनहोनी नही हुई है वही थाना मख्खनपुर क्षेत्र के गांव सलेमपुर में 2 भेस के मरने की सूचना मिल रही है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment