शाहजहाँपुर।। जनपद में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियो ने पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद जी के निवास प्रसाद भवन पर एकत्रित हुए यहाँ से जुलूस के रूप मे नारेबाजी करते हुए रेलवे क्रासिंग पहुँचे वहाँ पर पकौड़ा स्टाल लगाकर पकौड़े बेचे जिसमे स्कूल के बच्चे , युवाओ और रिक्शा चालकों ने युवा कांग्रेसियो से पकौड़े खरीदे।इसे पूर्व प्रसाद भवन पर हुई बैठक में युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष रोहित सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने हर वर्ष देश के दो करोड़ युवाओ को रोजगार देने की बात कही गई थी लेकिन चार वर्ष बीत गए इस के हिसाब से आठ करोड़ युवाओ को रोजगार मिलना चाहिए था जो हवा हवाई साबित हुई है। शहर विधान सभा अध्यक्ष फुरकान अहमद कुरैशी ने कहा कि मोदी जी उपवास कर देश की जनता को धोखा दे भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं, जबकि संसद चलाने का दायित्व केन्द्र सरकार का बनता है। पकौड़े बेच कर कुल 372 की आय हुई लोकसभा अध्यक्ष रोहित सिंह ने कहा कि इन रुपये से वोर्नबिटा मोदी जी को कोरियर के माध्यम से भेजा जायेगा ताकि उस का सेवन कर अपने को तरोताजा कर युवाओ को रोजगार उपलब्ध करा सके। इस दौरान प्रमुख रूप से NSUI जिला अध्यक्ष इरफान हसन खान, युवा कॉग्रेस लोकसभा उपाध्यक्ष प्रशान्त कठेरिया, सोशल मीडिया प्रभारी रवि कैथवार, सोशल मीडिया ददरौल विधान सभा प्रभारी अभिषेक राठौर, शहर कांग्रेस महासचिव अदीब अहमद, अधिवक्ता मनील बाजपई, अधिवक्ता असलम खा, महेश गुर्जर, सत्येन्द्र त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment