ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर ।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।1 अप्रैल की रात्रि मे थाना खुदागंज पुलिस क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था एवं गिरफ्तारी वांछित अपराधी मामूर थी कि मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना खुदागंज पुलिस द्वारा एक इनामी वांछित अपराधी उवैस पुत्र इशव पंखिया नि0 चमरूआ गौटियां थाना खुदागंज को मय 01 चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया। वांछित इनामी अपराधी मु0अ0सं0 81/18 धारा 2/3 गंैग्स्टर अधिनियम थाना जैतीपुर मे वांछित तथा इनामी अपराधी है। जो जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र मे कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। जनपद पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी।
No comments:
Post a Comment