Translate

Thursday, April 5, 2018

आग लगने से 4 बीगा खेत में रखी फसल जलकर हुई राख

आगरा।। थाना बरहन के नगला नत्था में आग लगने से चार बीघा गेहूं की फसल नष्ट हो गयी।राजपाल सिंह पुत्र सुम्मेर सिंह निवासी नगला नत्था की 4 बीघा फसल खेत में रखी हुई थी।आचानक उसमें आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी वहाँ पहुंची। और की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया  गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।किसान राजपाल ने बताया कि मैं खेत से कुछ ही देर पहले घर गया था। जब मुझे आग के बारे में सूचना मिली तो मेरा परिवार दौड़ता हुआ खेत पर पहुंचा। और पुलिस को सूचना दी उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी अराजक तत्व ने जानबूझकर आग लगाई है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: