Translate

Friday, April 6, 2018

पुलिस मुठभेड़ में 2 कुंतल गोवंशीय मांस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, एक सिपाही घायल

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। थाना निगोही पुलिस क्षेत्र देखरेख व तलाश वांछित अभियुक्त रवाना थी की ग्राम लोहार गवा और तालगांव के बीच जंगल के रास्ते पर एक गाड़ी Honda City दिखाई दे। उसमें बैठे व्यक्तियों द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गया पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से अन्धाधुन्ध फायरिंग की गई। जिसमें कॉन्स्टेबल 1579 राहुल कुमार घायल हो गए। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग करते हुए घेराबंदी कर एक अभियुक्त भोला खान पुत्र नत्थू खान निवासी मोहल्ला हबीबुल्ला खां जनुरी कस्बा व थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत को Honda City गाड़ी नंबर DL 3C AK 2421 व गाड़ी में रखे 4 कट्टों में भरा 2 कुंतल गोवंशीय मांस के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अन्य 4 साथी मौके का फायदा उठा कर फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहे। इनकी गिरफ्तारी हेतु  पुलिस टीम गठित कर सघन प्रयास किए जा रहे हैं। घायल आरक्षी राहुल कुमार का अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।


No comments: